
चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 अंतर्गत जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया जाकर निर्देश प्रदान किए गए। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि बैठक में विभिन्न इकाइयों द्वारा स्टाम्प ड्यूटी एवं कन्वर्जन चार्ज में छूट हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में विचार किया गया। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-मत्स्य उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला कलक्टर ने बैठक में दिए निर्देश