राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक

राजमसन्द। नाथद्वारा. कस्बे में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय दांडिक अपराध, धारा 138 पराक्रम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली के प्रकरण, पारिवारिक विवाद, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधित विवाद सहित अन्य सिविल मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

लोक अदालत की तैयारी को लेकर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अध्यक्ष सहित वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉं. लेखपाल शर्मा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट परिणय जोशी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंगारिया उपस्थित रहे। लोक अदालत से पहले प्रकरणों में नोटिस जारी कर एवं प्री-काउंसलिंग कर प्रकरण को निस्तारित करने का प्रयास िकया जाएगा।

यह भी पढ़ें-संभागीय आयुक्त भट्ट ने बोखला व खेमारू में किया शिविरों का निरीक्षण, पट्टे बांटे