मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

बारां- नेहरू युवा केन्द बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज 25 सितम्बर 2021 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ति के अवसर पर मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का जिला मुख्यालय बारां स्थित शहीद भगत सिंह डिफेन्स ऐकेडमी से प्रातः 8.00 बजे किया गया। नेहरू युवा केन्द के जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर ने बताया कि सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह डिफेन्स ऐकेडमी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयन्ति का आयोजन संगोष्ठी के रूप में किया गया एवं पंडित जी की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विशाल सिंह जिला खेल अधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि आर.एस.एल.डी.सी. के जिला समन्वयक श्री स्वरूप कुमार थे एवं अतिथि के रूप में भगत सिंह ऐकेडमी के डायरेक्टर श्री राजेश मीणा एवं कोच श्री सुरेन्द्र चैधरी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला युवा अधिकारी ने बताया कि अजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ति मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर मनाई जा रही है जिससे आमजन में फिट एवं स्वस्थ रहने का संदेश पहुँचे साथ ही हम सभी को मिलकर पंडित जी के जीवन एव आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्र उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भुमिका एवं अंतोदय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं युवाओं को खेल के प्रति अधिक से अधिक रूचि लेने, ओलम्पिक खेलों में हमारे खिलाड़ियों जिन्होने भाग लेकर मेडल प्राप्त किए एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन किया उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया, इस कार्यक्रम में आर.एस.एल.डी.सी. के जिला समन्वयक श्री स्वरूप कुमार ने युवाओं को कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानने एवं लक्ष्य पर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया एवं रेगिस्तान के लोगों का संघर्षपूर्ण जीवन के बारे के भी युवाओं को बताया।

इस अवसर पर शहीद भगत सिंह डिफेन्स ऐकेडमी के डायरेक्टर श्री राजेश मीणा ने भी युवाओं से फिट एवं स्वस्थ रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में संगोष्ठी पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया एवं मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन को जिला खेल अधिकारी द्वारा हरी दिखाकर रवाना किया यह दौड़ शहीद भगत सिंह ऐकेडमी रेलवे स्टेशन के पीछे से शुरू होकर रेलवे अस्पताल, बाबजी नगर होकर वापस ऐकेडमी पर समाप्त हुई एवं दौड़ समापन पश्चात् सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विवेक शर्मा, अंकित योगी, भगवती बैरवा एवं गौरव वैश्य उपस्थित रहे।

यह भी पढें-स्व चिंतन से बुरे कर्मों से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है- डा.पदमचन्द्र महाराज

Advertisement