मेहुल चोकसे के साथ मारपीट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सामने आया अपहरणकर्ता का नाम

नई दिल्ली। 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोप में फरार चले रहे मेहुल चोकसे के अपहरण और मारपीट मामले में नया खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगा के पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि मेहुल चोकसे के भाई चेतन चीनू चोकसी से सौदेबाजी की है। मेहुल चोकसी 2018 में भारत से फरार होकर एंटीगा चला गया था। ऐसी भी खबरें हैं कि मेहुल चोकसी का भाई चेतन चीनू चोकसी भी 29 मई को प्राइवेट जेट से डोमिनिका पहुंच गया था।

उसने वहां के विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन से मुलाकात की थी। एसोसिएट्स टाइम्स का दावा है कि चेतन चोकसी ने डोमिनिका के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन को घूस के तौर पर 2 लाख अमेरिकी डॉलर दिए हैं। हालांकि, एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने विपक्ष पर ही बड़े आरोप लगाए हैं।

हाल ही में मेहुल चोकसे अचानक फरार होकर डोमिनिका पहुंच गए थे। बाद में उन्हें बॉर्डर पर जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया था। हाथ और आंख में चोट वाली उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी। चोकसे ने चोट का कारण खुद के अपहरण और अपने साथ मारपीट की बात कही थी।