
महेश गोयल ने कलेक्ट्रेट में प्रकरणों की समीक्षा की
श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल (पूर्व आईपीएस) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में मानवाधिकार आयोग को प्राप्त प्रार्थना पत्रों से संबंधित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता कमला अलारिया, सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम तथा विभिन्न लम्बित प्रकरणों से संबंधित थानाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

गोयल ने राजस्व विभाग के सेवानिवृत नायब तहसीलदार के लम्बित प्रकरण की समीक्षा की। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि संबंधित अधिकारी निलम्बन काल से ही सेवानिवृत हुए है तथा राजस्व बोर्ड में पत्रावली लम्बित है, जिसका जल्द ही निस्पादन करवा दिया जायेगा। इसी प्रकार छगनलाल नाम के व्यक्ति ने प्रधानमंत्राी आवास योजना का लाभ देने संबंधी प्रकरण पर चर्चा हुई।
सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा ने बताया कि परिवादी के पास स्वयं का पक्का मकान होने के कारण उसे पीएम आवास का लाभ नहीं मिला। बैठक में पेयजल विभाग के कार्मिक बृजमोहन के लम्बित पेंशन प्रकरण पर चर्चा हुई।
पेयजल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2012 में सेवानिवृत हो गये थे तथा सेवाकाल में 1471 दिन की स्वैच्छिक अनुपस्थिति के कारण समय लगा। माननीय सदस्य गोयल ने इस प्रकरण को 15 फरवरी तक निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि दिसम्बर माह के अंत तक प्रोविजनल पेंशन स्वीकृत कर दी जायेगी।
यह भी पढ़ें-सरदारपुरा विकास मंडल का दीपावली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित