
जोधपुर। शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर नीम के पेड़ों से निकलने वाला सफेद लिक्विड मामले में सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों को एंटी फंगल ट्रीटमेंट करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष व पर्यावरण प्रेमी विष्णु सरगरा ने ज्ञापन में बताया कि शहर में अलग-अलग स्थानों से नीम के पेड़ से सफेद लिक्विड कोतुहल बनता जा रहा है। संस्थान के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने पेड़ों की गंभीर बीमारी होने का अंदेशा लगाया है। जिससे इन पेड़ों के नष्ट होने की बड़ी हानि की चिंता जताई हे।

संस्थान द्वारा शहर के पर्यावरण प्रेमियों को साथ लेकर ‘पर्यावरण बचाओ हरित क्रांति अभियान’ अब इस मामले से पर्यावरण प्रेमियों का पौधे बचाने का आंदोलन बन गया है। जिसके सबंध मे शुक्रवार को जिला कलेक्टर के सामने इन पेड़ों को बचाने का समस्त पर्यावरण प्रेमियों ने संकल्प कर लिया है। विष्णु सरगरा ने पेड़ों को बीमारी लगने के संकेत पर समय रहते हुए पेट को एंटी फंगल ट्रीटमेंट की जांच करवाने की मांग की है जल्द ही प्रशासन द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई तो कई पेड़ नष्ट हो जाएंगे जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी पप्पू मेघवाल, अलवरसिंह, एडवोकेट महेंद्र सरगरा, नारायण मेघवाल, सुरेंद्र सरगरा, मलखान मारवाडी, जयप्रकाश, महेंद्र मियासनी आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े: कोटपूतली में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, एक की मौत, 12 जख्मी