
झालावाड़ जिले के रायपुर क्षेत्र में फसल खराबे को लेकर ग्राम पंचायत दुबलिया के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन रायपुर तहसीलदार को दिया। ज्ञापन में बताया कि जुलाई माह में वर्ष के प्रारंभ में फसलें बोई थी उसके बाद 25 दिन तक पानी नहीं गिरने से सभी फसलें नष्ट हो गई थी उसके बाद बरसात आने पर किसानों ने दोबारा महंगा बीच लाकर बुवाई की गई उसके तुरंत बाद लगातार पंद्रह दिन तक बरसात होने सारी फसलें नष्ट हो गई उसके बाद तीसरी बार फसल बोई गई तथा वापस पानी नहीं गिरने से नष्ट होने के कगार पर है। किसानों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि फसल खराबे का सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के आदेश प्रदान करें।
इन्होंने दिया ज्ञापन
सरपंच ग्राम पंचायत दुबलिया राम गोपाल दांगी,रघुराज सिंह झाला, लक्ष्मण सिंह, कालू लाल, रमेश गोस्वामी, गोपाल सिंह, गोपाल चौधरी समेत ग्राम पंचायत दुबलिया के चारों गांव के दर्जनों किसानों ने दिया ज्ञापन।
यह भी पढ़ें- भाजपा मंडल सुनेल की बैठक संपन्न