एमआईए द्वारा मुख्यमंत्री से जोधपुर में मेगा टेक्सटाईल्स पार्क की स्थापना की मांग

जोधपुर। मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) ने जोधपुर में मेगा टेक्सटाईल पार्क की स्थापना करने की मांग की। एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा एवं सचिव निलेश संचेती ने बताया कि एमआईए द्वारा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं केन्द्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, रीको के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित एवं प्रस्तावित मेगा टेक्सटाईल्स पार्क जोधपुर में स्थापित करने की मांग की ताकि यहां के उद्योगों की दशा एवं दिशा दोनों सुधर सकती है। टेक्सटाईल पार्क के लिए जरूरी मापदण्डों को यदि देखा जाये तो यहां का टेक्सटाईल उद्योग सभी मापदण्ड पूरे करता है। राजस्थान में यदि एक टेक्सटाईल पार्क दिया जाता है तो जोधपुर, पाली व बालोतरा के उद्योग टेक्सटाईल पार्क के लिए प्रबल दावेदार है।

एमआईए के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि वे केन्द्रीय बजट में घोषित 7 मेगा टेक्सटाईल्स पार्कों में से एक पार्क को राजस्थान के जोधपुर में स्थापित करने हेतु राज्य सरकार व रीको लि. द्वारा प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार के समक्ष भिजवाया जाना चाहिए ताकि जोधपुर के टेक्सटाईल्स उद्योगों के विकास एवं विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो सके और जोधपुर के टेक्सटाईल्स सेक्टर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके।

यह भी पढ़े: पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का किया वेलकम

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जोधपुर के औद्योगिक विकास एवं विस्तार के अनेक कार्य हुए जिससे जोधपुर की सड़क, रेल एवं वायुमार्ग से पूरे देश से कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही टेक्सटाईल्स उद्योग हेतु महत्वपूर्ण आवश्यकता उच्च गुणवत्ता के पानी की उपलब्धता जोधपुर में पहले से ही उपलब्ध है व जोधपुर में टेक्टाईल्स उद्योगों हेतु आवश्यक अनुसंधान हेतु आईआईटी, एमबीएम, निफ्ट, टेक्सटाईल्स कॉलेज पहले से मौजूद है व जोधपुर में टेक्सटाईल्स उद्योगों के विकास एवं विस्तार हेतु सीईटीपी, पर्याप्त मात्रा में श्रमिकों की उपलब्धता सहित अनेक सुविधाएं पहले से उपलब्ध है।