अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

रामदेवरा
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमन्दों के सामाजिक नवनिर्माण एवं आर्थिक विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने तथा हर क्षेत्र को तरक्की से जोडऩे के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और व्यापक प्रगति लाने के लिए सरकार पूरे मन से जुटी हुई है। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने यह उद्गार जैसलमेर जिले के रामदेवरा में मेघवाल समाज सुधार एवं विकास समिति द्वारा नवनिर्मित भवन सुलभ काम्प्लेक्स, टांका एवं प्याऊ के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर विधायक रूपाराम धनदे, जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्लाह मेहर सहित समाज के पदाधिकारी रेंवताराम बारूपाल, भूराराम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजजन तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समाज की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने सामाजिक गतिविधियों व क्षेत्र विकास के लिए पोकरण व रामदेवरा में भरपूर सहयोग की घोषणाएं की। अल्पसंख्यक मामलात ने हर साल 10-10 लाख दिए जाने की घोषणा की और कहा कि समाजजनों के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति 14 अप्रेल से पूर्व स्थापित कराने का आश्वासन दिया। विधायक रूपाराम ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधि मिलकर खूब प्रयास करेंगे और समाज की उन्नति के लिए हर साल समाज सुधार के लिए मदद मुहैया कराएंगे। इस दौरान सुरजानाराम, अलसाराम पंवार, राजूराम, धन्नाराम पंवार, दीपक जेमला, मलिक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।