
नई दिल्ली । सीआरपीएफ का साहस जन-जन के बीच काफी विख्यात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य दिवस पर सीआरपीएफ कर्मियों को नमन किया।
सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर नमन
आज सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर मैं इस बहादुर पुलिस बल को नमन करता हूं और वर्ष 1965 में गुजरात की सरदार पटेल चौकी पर अपने सीआरपीएफ कर्मियों की बहादुरी को स्मरण करता हूं। वीर शहीदों के बलिदानों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत-अमेरिका साझेदारी पहले से अधिक मजबूत