
जयपुर। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को बूंदी जिले के हिण्डोली एवं नैनवां क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की परिवेदनाओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
विधानसभा क्षेत्र हिंडोली-नैनवा की ग्राम पंचायत देवजी का थाना में कल अनेकों गाँवों में पहुंचकर मेरे अपनों से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याओं को सुना और मौके ही पर निस्तारण किया। #Hindoli #Bundi #Rajasthan pic.twitter.com/apeN5hSDFk
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) July 9, 2021
चांदना ने शुक्रवार को जिले की ओढो की ढाणी (दरा का नयागांव), दरा का नयागांव, छुरा का झोंपडा, सांभरवाडी, बालाजी का नाका, डाबेटा (छोटा), झाडकस चौकी, डाबेटा (बडा), मीणों का झोंपडा, कालपुरिया, विषधारी, कालानला, फलास्थूनी, मरां, फतेहपुरा, बैरवा बस्ती (रामगंज) तथा रामगंज गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।