
अधिकारियों को निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के गांव बहादुरपुर में पहुंचकर निर्माणाधीन चिकित्सालय के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। जूली ने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण होने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों को चिकित्सकीय सुविधा स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो सकेंगी।
इस दौरान उन्होंने बहादुरपुर नगर पालिका के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत आवश्यकतानुसार रंग-रोगन एवं मरम्मत के कार्य करवाए जांए ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बस स्टैण्ड से चिकित्सालय तक की सडक पर डिवाइडर लगवाने तथा खुले नालों की मरम्मत कराकर उनको कवर कराने के निर्देश दिए।