कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद विधायक कुलदीप कुमार हाथरस पहुंचे, महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज

हाथरस। उत्तर प्रदेश का हाथरस इस वक्त राजनीति का केंद्र बना हुआ है और हर राजनीतिक दल यहां पहुंचकर दुष्कर्म पीडि़़ता के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जता रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी गैर जिम्मेदार लोग हैं जो महामारी के इस काल में कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी हाथरस पहुंचे। ऐसे ही लोगों में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक कुलदीप कुमार भी हैं।

कुलदीप कुमार संक्रमित होते हुए भी हाथरस चले गए थे। इसी के चलते अब हाथरस पुलिस ने उन पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह जानकारी हाथरस के एसपी ने दी है।
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने 29 सितंबर को खुद ही घोषणा की थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

इसके बाद चार अक्टूबर को उन्होंने हाथरस जाने के अपने वीडियो पोस्ट किए। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और अब हाथरस में कुलदीप कुमार के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

ह भी पढ़ें-दिल्ली दंगा : व्हाट्स एप ग्रुप पर कट्टर हिंदू एकता ने लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य बढ़ाया था