सामने आए विधायक, बोले – मीडिया कुछ बोले तो हमारी समस्या नहीं, अंतिम सांस तक पार्टी के साथ रहेंगें

danish abrar
danish abrar

सचिन पायलट से मुलाकात एक रूटीन मीटिंग: दानिश अबरार

मीडिया कुछ बोलता है तो हमारी समस्या नहीं: रोहित बोहरा

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में जारी उठापटक के बीच दिल्ली से लौटे विधायकों ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्प्पी तोड़ी है। एक प्रेस वार्ता में विधायक दानिश अबरार, रोहित बोहरा, वे चेतन डूडी मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रघु शर्मा, प्रमाप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, सुखराम विश्नोई भी मौजूद रहे।

कांग्रेस के विधायक रोहित बोहरा ने कहा, हम व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गए थे, अगर मीडिया कहता है कि हम इस वजह से वहां गए हैं, तो यह हमारी समस्या नहीं है। हम किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते। हम कांग्रेस के सैनिक हैं और अपनी अंतिम सांस तक पार्टी के साथ रहेंगें।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार संकट, दिल्ली से लौटे विधायक, सुरजेवाला ओर माकन जयपुर रवाना

वहीं कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने कहा, सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और मैं राज्य पार्टी इकाई का सचिव हूं, इसलिए सचिन पायलट से मेरी मुलाकात एक रूटीन मीटिंग है, चेतन डूडी, रोहित बेहरा और मैं भाजपा से संपर्क नहीं कर रहे हैं।

सचिन पायलट कैंप के विधायक,बोले – हम कांग्रेस के सैनिक हैं और अपनी अंतिम सांस तक पार्टी के साथ रहेंगें

वहीं राज्य के खेलमंत्री वह सबसे युवा विधायक अशोक चांदना ने कहा, लोगों को उन विधायकों से सबक लेना चाहिए जिन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ दी, वे महीनों तक बेकार बैठे रहे और अब उन्हें मंत्री बनाया गया है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। वे चुनाव और मंत्री पद खो देंगे। लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए।