
जयपुर। सिरसी रोड पर सागर महल मैरिज गार्डन में 20 सितम्बर को आयोजित अक्षत मीडोज के सामने उदयपुरवाटी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिह गुंडा के सुपुत्र शिवम गुडा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह पचलंगी के नेतृत्व में जयपुर में रहे रहे एवं गॉव से आये पचलंगीवासियों ने राजेंद्र सिंह गुडा एंव शिवम गुडा को साफा पहनाकर एंव तलवार भेंट कर जोरदार सम्मान किया एवं क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों पर विधायक का आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव मे हजारों वोटो से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया एवं क्षेत्र में ऐसे ही विकास कार्य करवाने के लिए कहा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पंचलगी से जपयपुर में रहने वाले एवं गांव से आए हुए मनु सिंह तंवर, राकेश मीणा, कुलदीप सिंह, जयपुर व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, सूर्य वीर सिंह, सत्यनारायण सिंह, रविन्द्र योगी, सुभाष सैनी, गिरधारी सैनी, बादल सिह तंवर, दशरथ सिंह, विक्रम सिंह, अजय सिंह, मदन सिंह पापड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : ईआरसीपी पर गहलोत फिर करेंगे चर्चा, कैबिनेट की बैठक आज