
श्रीगंगानगर। प्रशासन गाँवो के संग अभियान के तहत गुरुवार को गंगानगर उपखंड के ग्राम पंचायत 4जेड में शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ व जि़ला कलक्टर ज़ाकिर हुसैन ने शिविर का निरीक्षण किया।
उन्होंने शिविर प्रभारी श्रीगंगानगर एसडीएम उम्मेदसिंह रतनु सहित सभी विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आम जन तक अधिकतम लाभ पहुँचाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कैम्प में पालनहार योजना के तहत 6 बच्चों को 1000 रूपये प्रति माह आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्रा दिया, साथ ही 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिनामी को मौक़े पर पेन्शन स्वीकृत भी की।
इसके सहित पाँच अन्य सामाजिक सुरक्षा पेन्शन स्वीकृत की गईं। शिविर में कृषि विभाग द्वारा तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बाँटे गए, पंचायती राज विभाग द्वारा 9 पट्टे तैयार कर बँटवाए गए तथा राजस्व विभाग द्वारा सहमति से 7 खाता विभाजन किये गए।
गाँव में रास्ते का विवाद जो कि लम्बे समय से चल रहा था, जि़ला कलक्टर ज़ाकिर हुसैन के निर्देश पर एसडीएम व राजस्व कार्मिकों द्वारा सभी पक्षों से समझाईश कर कैम्प में सहमति से रास्ता विवाद सुलझाया व राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता मंज़ूर किया। ग्रामवासियों ने जि़ला कलक्टर ज़ाकिर हुसैन और राजकुमार गौड़ को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें-विद्यालय में जरूरत के अनुसार अध्ययनकक्ष बनाया जायेगा : गौड़