
सचिन पायलट का समर्थन करने वाले 15-17 विधायक भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे
रिपोर्ट के मुताबिक 30 कांग्रेसी विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक सचिन पायलट के संपर्क में हैं
जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में जारी उठापटक के बीच विरोधी खेमे के सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों को लेकर दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सचिन पायलट का समर्थन करने वाले 15-17 विधायक भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे।
एक न्यूज एजेंसी के हवाले से राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, हमने राजस्थान के कांग्रेस विधायकों के साथ बातचीत की, जो दिल्ली गए थे और अब बातचीत के बाद उनमें से कई वापस जयपुर लौट आए हैं। भाजपा राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह सफल नहीं होगी। सब कुछ ठीक है।
वहीं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने भी कहा कि ऐसे समय में जब हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हैं, भाजपा सत्ता के लिए लड़ रही है। राजस्थान सरकार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने कोरोना जागरूकता अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 30 कांग्रेसी विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक सचिन पायलट के संपर्क में हैं और वह उनके फैसले का समर्थन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को पार्टी नेतृत्व ने जयपुर पहुंचने के लिए कहा है। राजस्थान पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे के साथ दोनों नेता आज सीएम अशोक गहलोत के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे