
काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से, कांग्रेस डरने वाली नहीं, एक होकर लड़ते रहेंगे
कांग्रेस सरकार गारंटियों को करेगी पूरा: गहलोत
जोधपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वभाव पानी के रंग जैसा है, जिसमें भी मिला दो, लगे उस जैसा। गहलोत सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। उन्होंने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी। उनके प्रति प्रदेशवासियों के विश्वास से कांग्रेस राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी। खड़गे सोमवार को जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में मुख्यमंत्री व सरदारपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के नामांकन के बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई से कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और छोटों को तंग कर रही है और गरीबों के वोट से सरकार बनाकर अपने उद्योगपति दोस्तों व बड़ों के पेट भर रही है। वहीं, कांग्रेस पार्टी राजस्थान सहित कई राज्यों में जरूरतमंदों के लिए योजनाएं बनाकर सर्वांगीण विकास में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी से भी डरने वाली नहीं है। हम एक होकर लड़ते रहेंगे।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखा है। यह पार्टी देश सेवा में कार्य करती है, जबकि बीजेपी जुमले बनाने और झूठे वादे करती है। प्रधानमंत्री झूठों के सरदार है। मैं कहना चाहता हूं कि सिर्फ अच्छे भाषणों से देश नहीं चलता। देश में हर हाथ को काम और पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल चाहिए। प्रधानमंत्री ने देश में हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन देने के बजाय छीन रहे हैं। बीजेपी ने देश में कुछ भी नया नहीं किया है, उन्होंने सिर्फ ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को लाकर विपक्ष को परेशान करने का काम किया है।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था, जबकि काले कानूनों से किसानों को आंदोलन तक करना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिन नेताओं को कलंकित बताया गया, उन्हें ही अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बना रही है। गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को निरंतर मिलता रहेगा। अभी स्वास्थ्य का अधिकार, 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली, सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर से ओपीएस का लाभ, महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं का लाभ, शहरी रोजगार योजना सहित कई योजनाएं लागू कर सम्बल प्रदान किया। अब कांग्रेस ने 7 गारंटी दी है। उन्हें भी पूरा करेंगे।
राजस्थान में अमीर-गरीब के बीच खाई नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रथम सेवक के रूप में जनभावना अनुसार प्रदेश के विकास में अपना धर्म निभाया है। जनता के आशीर्वाद से नामांकन भरा है। गहलोत ने कहा कि मारवाड़ के नेताओं ने राजस्थान की सेवा की है। पिछले पांच साल में जोधपुर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। यहां आईआईटी, आईआईएम, एम्स, निफ्ट जैसी विश्वस्तरीय संस्थाएं स्थापित हुई हैं। कांग्रेस की योजनाआंे तथा नीतियों से राजस्थान की चर्चा पूरे देश में है। विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरी जन्मभूमि तथा कर्मभूमि जोधपुुर रही है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में अमीर-गरीब के बीच खाई नहीं होने देंगे।
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश सेवा की है। इंदिरा गांधी जी ने देश के लिए जान दे दी लेकिन देश को टूटने नहीं दिया और उन पर ही बीजेपी आरोप लगाती है। देश की प्रतिष्ठित एजेंसियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरूपयोग किया जा रहा है। उनका सरकारों को गिराने के लिए काम में लिया जा रहा है। एजेंसियों ने आतंक मचा रखा है जिससे पूरे देश में भय का माहौल है। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं।
कांग्रेस की 7 गारंटियां, मिलेगा सम्बल

गहलोत ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना में माता-बहनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए मिलेंगे। गोधन योजना में गायोें-भैंसों का 2 रुपए किलो गोबर एवं गौमूत्र खरीदने की गारंटी दी गई है। सरकारी महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टेबलेट दिए जाएंगे। प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाएंगे। राजकीय कर्मचारियों के लिए ओपीएस के संबंध में कानून पारित किया जाएगा।
राजस्थान कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दिसम्बर 2023 में फिर भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। नामांकन जनसभा में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत, राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा परिहार सहित विभिन्न विधानसभा सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।