आईपीएल से होने वाली कमाई का पैसा गांगुली, जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता: अरुण धूमल

Sourav Ganguly, Jai Shah and Arun Dhumal
Sourav Ganguly, Jai Shah and Arun Dhumal

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से होने वाली कमाई पर जवाब दिया। धूमल ने कहा कि यह पैसा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता। यह पूरा पैसा देश और खिलाडिय़ों के विकास में लगता है। कोरोना वायरस के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि अब टूर्नामेंट को कराने के लिए ज्यादा देरी नहीं करना चाहिए।

अरुण धूमल ने कहा, आईपीएल टूर्नामेंट को कराने के लिए ज्यादा देरी नहीं करना चाहिए

बोर्ड इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल करा सकता है। इस पर धूमल ने कहा कि आईसीसी को वल्र्ड कप पर जल्द फैसला लेना चाहिए। धूमल ने कहा, ‘आईपीएल तभी होगा, जब खेल को लेकर सुरक्षित स्थिति होगी। सारी बात इसी पर हो रही है कि आईपीएल एक पैसा बनाने वाली मशीन है, लेकिन यह पैसा लेता कौन है? पूरा पैसा खिलाडिय़ों और देश के विकास, यात्रा, पर्यटन और उद्योग-व्यापार के लिए जाता है।

यह किसी अधिकारी की जेब में नहीं जाता, तो यों फिर विपक्ष बार-बार इस पैसे को लेकर बात करता है। यह टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के रोजगार के लिए जाता है।’ कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘मीडिया को भी अपना नजरिया बदलकर टूर्नामेंट कराने के फायदे बताना चाहिए। यदि बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है, तो यह देश के विकास में लगता है। यह सौरव गांगुली या जय शाह या फिर मेरी जेब में नहीं जाता। सही है ना? आपको तो खुश होना चाहिए कि खेल पर पैसा लगाने की बजाय उससे कमाई की जा रही है।’ बीसीसीआई को इस बार आईपीएल से करीब 4000 करोड़ रुपए कमाई की उम्मीद जताई है। इसमें अकेले ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने ठुकरा दिया था टीम इंडिया के कोच बनने का ऑफर, यह थी वजह

440 करोड़ रुपए टाइटल स्पॉन्सर चाइनीज कंपनी वीवो देती है। कई दूसरे कॉन्ट्रै ट से 200 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा टिकट्स से भी मोटी कमाई होती है। इस टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपए है। इससे पहले गांगुली और धूमल दोनों ही आईपीएल रद्द होने से 4 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की बात कह चुके हैं। एशिया कप और टी-20 वल्र्ड कप की जगह आईपीएल कराने के सवाल पर धूमल कहा, ‘यदि यह दोनों बड़े टूर्नामेंट होते हैं, तो उस दौरान आईपीएल नहीं कराया जाएगा।’ दरअसल, एशिया कप इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में सितंबर में होना है। वह इस टूर्नामेंट को टालने के लिए तैयार नहीं है।