चांद नज़र नहीं आया अब ईद उल फ़ित्र 25 मई को

ईद उल फ़ित्र, Eid ul Fitr
ईद उल फ़ित्र, Eid ul Fitr

ईद उल फ़ित्र का चांद नजर नहीं आया है। ईदुल फ़ित्र यानी इस्लामी माह शव्वाल 1441 हिजरी का चांद दिनांक 23 मई 2020 को नज़र नही आया है। भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा।

जयपुर ‌। ईद उल फ़ित्र का चांद नजर नहीं आया है। सेंट्रल हिलाल कमेटी के संयोजक चीफ़ क़ाज़ी राजस्थान ख़ालिद उस्मानी ने यह ऐलान किया किया है कि ईद उल फ़ित्र यानी इस्लामी माह शव्वाल 1441 हिजरी का चाँद दिनांक 23 मई 2020 को नज़र नही आया है।

रविवार ‌को रोज़ा होगा, लिहाज़ा अब ईद उल फ़ित्र का त्यौहार सोमवार 25 मई 2020 को मनाया जाएगा।ये फ़ैसला हिलाल कमेटी के सभी सदस्यों के मशवरे व रज़ामंदी से किया गया है ।

ईदुल फ़ित्र यानी इस्लामी माह शव्वाल 1441 हिजरी का चांद दिनांक 23 मई 2020 को नज़र नही आया

इस मशवरे में मोबाइल व वीडियो कॉलिंग के ज़रिये  चीफ़ क़ाज़ी ख़ालिद उस्मानी सहित जयपुर के शहर मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाकिर नौमानी,सैय्यद मुफ़्ती वाजिद उल हसन व इमाम जामा मस्जिद मुफ़्ती सैय्यद अमजद अली शामिल थे । 

चीफ़ क़ाज़ी ने मुसलमानो से सरकारी निर्देशों और सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ईद की नमाज़ अदा करने की अपील की है ।

इस्लामिक कैलेंडर की मानें तो यह चांद पर निर्भर है जो 29 या 30 दिन का होता है। चांद के दिखने से नए महीने की शुरुआत होती है।

ईद-उल-फितर का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा।

आपको बता दें कि सऊदी अरब, यूएई और कई खाड़ी देशों में 22 मई को ईद का चांद दिखाई नहीं दिया इसलिए 23 मई को ईद नहीं मनाई गई। वहां इस बार 30 दिन के रोजे के बाद ईद मनाई जाएगी।

इसलिए वहां अब रविवार को ईद मनाई जाएगी। जबकि भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा। इसी तरह भारत में भी ईद के चांद का दीदार करने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में भी आज ईद का चांद देखा जाएगा।