पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई ने सरकारी क्वार्टर में खुदकुशी की, राजनीति गरमाई

विष्णुदत्त विश्नोई, Vishnudatta Vishnoi
विष्णुदत्त विश्नोई, Vishnudatta Vishnoi

चुरू। जिले के राजगढ़ थानाप्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई के सरकारी क्वार्टर में शनिवार तडक़े फंदा लगाकर खुदकुशी करने के बाद अब उनके दो सुसाइड नोट सामने आए है। इनमें एक नोट उन्होंने अपने जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम के नाम लिखा। इसमें उन्होंने लिखा- आदरणीय मैडम, माफ करना, प्लीज, मेरे चारों तरफ इतना प्रेशर बना दिया गया कि मैं तनाव नहीं झेल पाया। मैंने अंतिम सांस तक मेरा सर्वोत्तम देने का राजस्थान पुलिस को प्रयास किया। निवेदन है कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। मैं बुजदिल नहीं था। बस तनाव नहीं झेल पाया। । मेरा गुनाहगार मैं स्वयं हूं। विश्नोई ने शनिवार अलसुबह अपने वार्टर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह काफी देर तक क्वार्टर से बाहर नहीं आने पर स्टॉफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो खुदकुशी का पता चला।

विष्णुदत्त विश्नोई चुरू जिले के राजगढ़ थाना में प्रभारी थे

राजनीति गर्माई, भाजपा नेताओं ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
विष्णुदत्त विश्नोई के सुसाइड के बाद राजनीति भी गरमा गई है। घटना के बाद वहां पूर्व विधायक मनोज न्यांगली और पूर्व सांसद कस्वां राजगढ़ थाने पहुंचे। वहां धरने पर बैठ गए। स्थानीय लोगों ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, मामले में पूर्व मु यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना ने कांग्रेस सरकार के सिस्टम पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। राज्य सरकार तुरंत मामले की जांच करवाकर घटना के पीछे की हकीकत से पर्दा हटाएं। वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने तत्काल इस ग भीर घटना की वस्तुस्थिति जांचने के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एवं सांसद राहुल कस्वां को राजगढ़ भेजा। डॉ. पूनियां ने कहा कि थानाधिकारी की आत्महत्या एक ग भीर घटना है और यह हमारी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। सरकार को इसकी जांच करवा कर तथ्यों का पता लगाना चाहिए कि ऐसे या कारण रहे की एक थानाधिकारी को आत्महत्या करनी पड़ी। इसी तरह से रालोप से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने देश में मजदूरों पर हो रही राजनीति के बीच जारी किए तमाम आंकडे

सीएमओ तक पहुंचा मामला, डीजीपी ने सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच
विष्णुदत्त विश्नोई के सुसाइड प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मु यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय से पूरी रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच के एडीजी बी.एल सोनी के निर्देशन में एसपी विकास शर्मा को सौंपी है। इसके बाद एसपी विकास शर्मा राजगढ़ के लिए रवाना हो गए। डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विष्णुदत्त पुलिस बेड़े के होनहार एवं सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक थे। उनके निधन से पूरा पुलिस परिवार आहत है। डीजीपी ने कहा कि इस दुखद घटना के बारे में कुछ लोग भ्रामक बातें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि अनुचित है। यह उस जाबांज अधिकारी का अपमान है।

विष्णुदत्त विश्नोई ने शनिवार अलसुबह अपने वार्टर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

भाई से ख्वाहिश लिखी मेरे दोनों बच्चों के लिए मेरा सपना पूरा करना, ये कायरों का काम है
इसी तरह, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त ने दूसरा सुसाइड नोट अपने माता पिता के नाम से लिखा- आदरणीय मां पापा, मैं आपका गुनाहगार हूं। इस उम्र में दुख देकर जा रहा हूं। उमेश, मन्कू और लक्की मेरे पास कोई शद नहीं है। आपको बीच मझधार में छोडक़र जा रहा हूं। पता है ये कायरों का काम है बहुत कोशिश की खुद को संभालने की पर शायद गुरु महाराज ने इतनी सांस दी थी। उमेश दोनों बच्चों के लिए मेरा सपना पूरा करना। संदीप भाई पूरे परिवार को संभाल लेना प्लीज, मैं खुद गुनाहगार हूं। आप सबका
विष्णु