
अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिए जाने के प्रस्ताव को मंगलवार को खारिज कर दिया। रिपब्लिकन सदस्य रैंड पॉल ने इस संबंध में सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया था।
इस प्रस्ताव पर मतदान हुआ और उसे सीनेट ने 55-45 के अंतर से खारिज कर दिया। हालांकि इस वोटिंग से इस बात के संकेत मिलते हैं कि ट्रम्प महाभियोग की प्रक्रिया से मुक्त हो जाएंगे।
सीनेट में हुई वोटिंग में ज्यादातर रिपब्लिकन सांसद ट्रम्प के बचाव में एकजुट हो गए हैं। सीनेट में ट्रम्प को दोषी ठहराने के लिए तो तिहाई बहुमत यानी 67 वोट की जरूरत है। वर्तमान में डेमोक्रेट के पास 50 वोट हैं और उनको 17 रिपब्लिकन सांसदों का वोट चाहिए। लेकिन पॉल के प्रस्ताव पर सिर्फ 5 रिपब्लिकन सीनेटरों ने ट्रम्प के खिलाफ वोट दिया।

इससे संकेत मिलते हैं कि बाकी रिपब्लिकन सांसद ट्रम्प के पक्ष में हैं। अगर महाभियोग पर भी इसी पैटर्न पर मतदान हुआ, तो 12 वोट कम पढ़ जाएंगे और ट्रम्प बच जाएंगे। नीचले सदन से महाभियोग पास हो गया था, लेकिन अब सीनेट में इसका पास होना मुश्किल लग रहा है। अमेरिका के कैपिटल हिल में छह जनवरी को हिंसा भड़काने के आरोप में ट्रम्प पर महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें-अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की