आईपीएल 14 : ऑक्शन में एक फ्रेंचाइजी से 13 मेंबर ही हिस्सा ले पाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ हेमंग अमीन ने 8 आईपीएल फ्रेंचाइजी को एक मेल कर ऑक्शन से संबंधित नियमों के बारे में बताया है। ऑक्शन में एक फ्रेंचाइजी से 13 मेंबर ही हिस्सा ले पाएंगे। साथ ही सभी मेंबर्स को 2 आरटी-पीसीआर भी कराना होगा। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए।

बुधवार को भेजे गए मेल के मुताबिक, फ्रेंचाइजी मालिकों को चेन्नई में क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें दो बार कोरोना टेस्ट कराना होगा। पहला टेस्ट ऑक्शन से 72 घंटे पहले और दूसरा टेस्ट चेन्नई के ग्रैंड चोला होटल पहुंचने के बाद कराना है। दोनों ही टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव रहने के बाद ही मेंबर्स को वेन्यू में एंट्री दी जाएगी।

हेमंग अमीन ने कहा कि ट्रेडिंग विंडो बंद करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह 4 फरवरी की जगह 11 फरवरी को शाम 5 बजे बंद होगा। 18 फरवरी को ऑक्शन के बाद से इसे फिर से खोल दिया जाएगा। ऑक्शन के लिए खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस चालू है। प्लेयर्स 11 फरवरी तक 14वें सीजन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी