मोशन टेलेंट सर्च एग्जाम शुरू, 30 नवम्बर तक ऑनलाइन दे सकेंगे

मोशन टेलेंट सर्च एग्जाम
मोशन टेलेंट सर्च एग्जाम

मोशन देगा 125 करोड़ की स्कॉलरशिप और 75 लाख के केश प्राइज, 500 विद्यार्थियों को देंगे कोटा में निशुल्क कोचिंग

कोटा। मोशन टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एमटीएसई) के जरिए इस साल 125 करोड़ की स्कॉलरशिप और 75 लाख रुपए के केश प्राइज दिए जाएंगे। इस एग्जाम के जरिए 500 विद्यार्थियों को कोटा में निशुल्क कोचिंग, सफल छात्र-छात्राओं को सर्टीफिकेट और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि 30 नवंबर है। परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को होगी।

मोशन टेलेंट सर्च एग्जाम की इनॉगरल सेरेमनी में मोशन एजुकेशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय, सीईओ और फाउंडर नितिन विजय, डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय, जॉइंट डायरेक्टर्स रामरतन द्विवेदी, अमित वर्मा ने इसके पोस्टर्स का विमोचन किया। मोशन एजुकेशन के सीईओ और फाउंडर नितिन विजय ने बताया कि कक्षा 5 से 10 तक के सभी और कक्षा 11 और 12 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थी कहीं से भी, कभी भी ऑनलाइन मोशन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन दे सकते हैं। एग्जाम के लिए मोशन एजुकेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। वेबसाइट पर सेम्पल पेपर और सिलेबस उपलब्ध हैं। सिलेबस विद्यार्थी की पूर्व कक्षा पर आधारित होगा। परीक्षा का माध्यम इंग्लिश रहेगा लेकिन कक्षा 11 और 12 के लिए हिंदी माध्यम से एग्जाम देने का विकल्प भी रहेगा।

नितिन विजय ने बताया कि जो विद्यार्थी कोटा में पढऩा चाहते हैं और असमंजस में हैं कि जेईई, नीट की ओर उनका रुझान है या नहीं, वे कोटा आकर पढऩे लायक भी हैं या नहीं अथवा इसके लिए आर्थिक व्यवस्था कैसे होगी, मोशन टेलेंट सर्च एग्जाम ऐसे बच्चों के लिए एक अवसर है। इसके जरिए सभी बच्चों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे बच्चों को पता चल सकेगा कि वह किस विषय में बढिय़ा है और किसमें उसको और अधिक तैयारी की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से मिला मंत्रालयिक कर्मचारियों का प्रतिनिधिमण्डल