नवंबर में पहली बार माउंट आबू 0°

प्रदेश में सोमवार को सर्दीकल स्ट्राइक हुई। माउंट आबू में बीती रात पारा शून्य डिग्री पर पहुंच गया। इतिहास में पहली बार है जब माउंट आबू का पारा नवंबर में जीरो डिग्री पर पहुंचा हो। यह पारा तो श्रीनगर, कुल्लू और मनाली से भी कम था। इसके अलावा प्रदेश के कई शहराें में पारा सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे गया। शीतलहर से ठिठुरन भी बढ़ गई। जयपुर में भी रात का पारा 10.3 डिग्री पर आ गया।

1 शीतलहर चलने से जो सामान्य तापमान 5 से 6 डिग्री तक कम हुआ है। इससे मैदानी और पहाड़ी इलाकों में अचानक पारा लुढ़क गया।

2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हाे रही है। वहां से सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं।

24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में हल्की बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें-कुल्लू-मनाली से भी ठंडा राजस्थान का माउंट आबू