झालावाड़
नगर परिषद के झालावाड के 24 वार्डो में विकास कार्यो के लिए सांसद दुष्यंत सिंह 1 करोड़ 25 लाख रूपये सांसद कोष से दिये है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया के बाकी बचे हुए वार्डो में अगले माह सांसद कोष से विकास कार्यो के लिए फंड जारी किया जावेगा।
सांसद कोष से विकास कार्यो के लिए फंड जारी किया जावेगा
उन्होनें बताया की झालावाड़ में गत माह 35 मेे से 24 वार्डो में उपचुनाव राज्य सरकार द्वारा मनमाने तरीके से करवाये गये थे ।
जब की 2019 फरवरी भाजपा, कांग्रेस के 24 पार्षदो द्वारा इस्तिफे देने के बाद बोर्ड अल्पमत में चल रहा था।
जस्थान की कांग्रेस सरकार को बोर्ड को अल्पमत में होते हुए बर्खास्त करने के आदेश करने चाहिए थे।
परन्तु नगर परिषद 24 वार्डो के उपचुनाव में परिणाम 24 में 19 पार्षद भाजपा के जीत के आये।
इस प्रकार 35 में 19 पार्षद जीतने पर भाजपा को बहुमत नगर परिषद बोर्ड में आया और जिला कलक्टर को भाजपा द्वारा बोर्ड में बहुमत आने के बाद सभापति को हटाकर तुरन्त प्रभाव से भाजपा का सभापति बनाना चाहिए था।
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया
परन्तु सरकार एवं प्रशासन ने जनता के बहुमत का अपमान किया है।
एवमं अपनी हटधर्मीता पर रहते हुए सभापति को अपनी कुर्सी से नहीं हटाया कार्य करने का अधिकार समाप्त नही किया। जो सरासर जनता के समर्थन का अपमान है।
अमृत योजना में हुई भवानी क्लब की विकास कार्य की भूमि पूजन की शिला पट्टीका जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य अतिथि तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता एवमं सांसद दुष्यंत सिंह जी के विशिष्ट अतिथ्य में सम्पन्न हुआ था ।
जिसमें 2.5 करोड़ रूपये पार्क के सोन्दर्य करण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये थे। वह पट्टीका अभी तक नही लगायी गयी है।
15-03-2020 को नगर परिषद द्वारा भवानी क्लब में फाउंटेन का उदघाटन हुआ परन्तु पार्षदो के साथ सोतेला व्यवहार करते हुए किसी भी पार्षद को उदघाटन कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा नहीं बुलाया गया ।
इस प्रकार की मनमानी एवमं हठधर्मिता को देखते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने विभिन्न वार्डो में 1 करोड़ 25 लाख रूपये विकास कार्य के लिए दिये है।
जिससे वार्डो में विकास के कार्य करवाकर जनता को राहत प्रदान की जा सके।