बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

beti bachao beti padhao
beti bachao beti padhao


चूरू

राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला सशक्तिकरण को मजूबत बनाये जाने के उद्वेश्य से यहा बुधवार को नगर परिषद परिसर मे सभापति पायल सैनी ने बेटी बचाव बेटी पढाओ जेण्डर समानता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ स्वयं ने हस्ताक्षर कर किया।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसी भी महिला को अपने आप को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नही समझना चाहिए, आवश्यकता इस बात की है कि महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर पुरूष के बराबर अपनी कार्य क्षमता को आर्थिक रूप से बढाना होगा तभी महिला व पुरूष का भेद मिट सकेगा।

यह भी पढ़ें- कुल्हरियों का बास में हुआ अन्न जागरुकता कार्यक्रम

अपनी कार्य क्षमता को आर्थिक रूप से बढाना होगा

इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अबरार खां, युवा केन्द्र नेता नारायण बालाण, परियोजना प्रबन्धक अजय वर्मा उपसभापति प्रतिनिधि, रमजान खां, पार्षद मोहम्मद हुसैन निर्वाण, बाबू खां, अनिश खां, तोफिक खां, शाहरूक खां, बबलू, सलीम, आरिफ रिसालदार, सकुर शेख,चन्द्र प्रकाश सैनी, तारिक नागौरी, विनोद खटीक, राजकुमार सारस्वत एवं महेश मिश्राा सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण एवं नगरपरिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थ