
तीन कैंटर सामान जप्त कर ₹9000 जुर्माना वसूला
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा ने सोमवार को विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर तीन कैंटर सामान जप्त किया एवं कैरिंग चार्ज के रूप में ₹9000 जुर्माना वसूल कर निगम के कोष में जमा कराया। उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा ने बताया कि वार्ड पार्षदों से प्राप्त अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को मालवीय नगर जोन में बिरला मंदिर ,मोती नगर, इंदिरा गांधी नगर,7 नंबर बस स्टैंड जगतपुरा, जीवन रेखा अस्पताल, 80 फीट रोड महेश नगर ,लाल कोठी सब्जी मंडी रोड सहित विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान 3 कैंटर सामान जब किया गया एवं 9000 रू केरिंग चार्ज वसूल किया गया।