
जयपुर। नाम हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों में आमजन को राहत प्रदान करने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं जयपुर हैरिटेज में 10 जनवरी को कैम्प आयोजित किये जायेगें।
आयुक्त ग्रेटर यज्ञ मित्र सिंह देव एवं आयुक्त हैरिटेज लोकबंधु ने बताया कि निदेषक एवं विषिष्ट शासन सचिव के निर्देषानुसार नगर विकास न्यास जयपुर एवं जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम जयपुर को हस्तांतरित योजनाओं में नाम हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय, लालकोठी के तृतीय मंजिल के कमरा नंबर 431 एवं 426 तथा हैरिटेज मुख्यालय में रविवार 10 जनवरी को कार्यालय समय में कैम्प आयोजित किये जायेगें।
उन्होने बताया कि कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट एवं पंचायतों के पट्टों के नाम हस्तांतरण के लिए नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के जोन स्तर पर 10 जनवरी को कार्यालय समय में कैम्प आयोजित किये जायेगें। उन्होने सभी संबन्धित आवेदकों से अपील की है कि उक्त कैम्पों में उपस्थित होकर आवष्यक दस्तावेज एवं राषि जमा करवाकर हस्तांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करे।