46 जरूरतमंद परिवारों को 1 लाख 61 हजार की सहायता राशि जारी

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा बुधवार को श्रम विभाग द्वारा जारी श्रेणी संख्या 4 में उल्लेखित जरूरतमंद (स्ट्रीट वेन्डर्स) परिवारों को प्रति परिवार 3 हजार 500 रूपये के हिसाब से 46 परिवारों को 1 लाख 61 हजार रूपये की राषि का हस्तान्तरण किया गया। महापौर डाॅ. सौम्या ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पूर्ण लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुये विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद परिवारों के लिये सहायता राषि का प्रावधान किया गया था। इसी कड़ी में ऐसे जरूरतमंद परिवार जो तीनों श्रेणियों में नहीं आते है उनके लिये सहायता राषि जारी की गई है।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत् 5 हजार

740 स्ट्रीट वेन्डर्स को ऋण मिलाः-
लाॅकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं हेतु शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत् नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के 5 हजार 740 स्ट्रीट वेन्डर्स को बैकों द्वारा ऋण वितरित किया जा चुका है। महापौर डाॅ. सौम्या ने बताया कि कुल 7 हजार 740 पथ विक्रेताओं के नाम से ऋण स्वीकृतियां बैकों द्वारा जारी की गई है। उन्होंने कहा है कि कोई भी पात्र स्ट्रीट वेन्डर इस योजना के तहत ऋण के लिये आवेदन कर सकता है।