नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने 3 घंटे से भी अधिक समय तक किया हिंगौनिया गौशाला का निरीक्षण

डॉ. सौम्या गुर्जर
डॉ. सौम्या गुर्जर

आगामी 10 दिनों तक गर्मी में राहत देने के लिये गायों पर होगी ठंडे पानी की बौंछार

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को हिंगौनिया गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक करीब 3 घंटे से भी अधिक समय तक चले इस निरीक्षण में महापौर गायों के एक-एक बाडे में गई। उन्होंने गायों के लिये बनाये गये 62 बाड़ों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने गायों को हरा चारा भी खिलाया।

डॉ. सौम्या गुर्जर
डॉ. सौम्या गुर्जर

भीषण गर्मी में गायों को उचित छाया, पानी, चारा देने के निर्देश

महापौर ने भीषण गर्मी को देखते हुए गायों के लिये ग्रीन शेड नेट स्वयं के खर्चे पर लगवाने के लिए 5 लाख रूपये राशि देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला प्रबंधन को छाया, पानी, चारा, साफ-सफाई, बीमार गायों का उचित प्रकार से उपचार जैसी सभी व्यवस्थाओं को माकुल करने के सख्त निर्देश दिये।

डॉ. सौम्या गुर्जर
डॉ. सौम्या गुर्जर

इसके साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 10 दिन तक लगातार पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश दिये। महापौर ने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया आईसीयू वार्ड में 1 दिन के गाय के बच्चे को दुलार किया तथा बोतल से दूध भी पिलाया।औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. हरेन्द्र, डॉ. राधेश्याम मीणा, उपायुक्त मती रजनी माधीवाल सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. सौम्या गुर्जर
डॉ. सौम्या गुर्जर