डॉ. जापान कंपनी लिमिटेड के निकोलस मेनेगर ने चक्षु चिकित्सा सेवा समिति द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहा

जापान कंपनी लिमिटेड
जापान कंपनी लिमिटेड

डॉ. एल.एम. सिंघवी नेत्र चिकित्सालय में आज से प्रारंभ रेटिना की जांच की सेवा का डॉ. महक भंडारी के साथ किया विधिवत उद्घाटन

चक्षु चिकित्सा सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित डॉ. एल.एम. सिंघवी नेत्र चिकित्सालय शास्त्री नगर में आज से रेटिना तथा आंखों से संबंधित अन्य उच्च तकनीकी उपचार की सेवाएं डॉ. महक भंडारी के नेतृत्व में प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर डॉ. जापान कंपनी लिमिटेड के अंतर्राष्ट्रीय बिक्री विभाग के व्यवसाय विकास प्रबंधक निकोलस मेनेगर ने सुविधाओं का अनावरण तथा विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर निकोलस मेनेगर ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए चक्षु चिकित्सा सेवा समिति द्वारा जनता को सही, सस्ती व उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए किये जा रहे प्रयासां की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने संस्था को हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया!

जापान कंपनी लिमिटेड
जापान कंपनी लिमिटेड

चक्षु चिकित्सा सेवा समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष एन.के.जैन ने बताया कि चक्षु चिकित्सा सेवा समिति के कई सदस्य तथा नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे! जैसा कि विदित है कि चक्षु चिकित्सा सेवा समिति चांदी हॉल जोधपुर पिछले लगभग 70 वर्षों से आंखों से संबंधित सभी तरह के उपचार बहुत ही किफायती दरो पर अपने अति आधुनिक तीन अस्पतालों के जरिए सर्वसमाज को प्रदान कर रहा है इसके तीनों अस्पताल जो चांदी हॉल जोधपुर, प्रताप नगर जोधपुर तथा शास्त्री नगर जोधपुर में स्थित है पूरी तरह से अत्याधुनिक मशीनों, ऑपरेशन थिएटर तथा विशेषज्ञ डॉक्टरो और स्टाफ के द्वारा रविवार को छोड़कर प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक अपनी सेवाए उपलब्ध कराती है।

चक्षु चिकित्सा सेवा समिति ने अपनी सेवाओं में वृद्धि करते हुए आज दिनांक 24 मई 2024 शुक्रवार से डॉ.एल.एम सिंघवी नेत्र चिकित्सालय शास्त्री नगर, जोधपुर में आंखों के रेटिना से संबंधित जांच व उपचार के लिए प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शुक्रवार को रेटिना विशेषज्ञ डॉ. महक भंडारी की सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही यहां पर्दे का मेडिकल उपचार, ग्रीन लेजर द्वारा उपचार, पर्दे में लगने वाले इंजेक्शन द्वारा उपचार, शल्य क्रिया (सर्जिकल) द्वारा उपचार जैसे-पर्दा फटना, पर्दे में सूजन या खून का रिसाव व शुगर के कारण रेटीनोपैथी के साथ-साथ ऑसीटी द्वारा पर्दे की जांच की सुविधाएं भी किफायती दरो पर उपलब्ध कराई जायेगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था के तीनों अस्पतालों में प्रत्येक शनिवार को आर्थिक रूप से कमजोर मरीजां के निःशुल्क ऑपरेशन भी किए जाते हैं। हमारी समिति की मंशा इस अस्पताल के समूह को सभी तरह की नेत्र चिकित्सा के लिये व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सर्वगुणसंपन्न अस्पताल के रूप में विस्तृत करने की है जहाँ नेत्र चिकित्सा संबंधी उच्च स्तरीय सेवाएँ कम क़ीमत पर दी सके। उन्होंने आमजन से निवेदन किया कि आंखों के संबंधित सभी तरह के किफायती उपचार के लिए कृपया अस्पताल की सेवाएं लेकर 70 वर्ष पुराने संस्थान की सेवाओं का लाभ उठाएं।