मुशाल हुसैन मलिक का भड़काऊ बयान, कहा-पाकिस्तान कश्मीर के लिए एकजुटता दिखाते हुए शिमला समझौते को रद्द करे

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने भड़काऊ बयान दिया है। उसने कहा है कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ अपने सभी राजनयिक संबंधों को खत्म करे और कश्मीर के लिए एकजुटता दिखाते हुए शिमला समझौते को भी रद्द कर दे। मुशाल ने लाहौर में धार्मिक राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

इस दौरान जमात-ए-इस्लामी के महासचिव अमीरुल अजीम ने कहा कि इमरान सरकार राष्ट्र की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रही है। उनका कश्मीर के प्रति प्रेम दिखावटी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को अवैध रूप से हिरासत में लिए गए कश्मीरी नेताओं यासीन मलिक, सैयद अली शाह गिलानी, आसिया अंद्राबी और अन्य की इंटरनेशनल कोर्ट और अन्य वल्र्ड स्टेजों पर रिहाई सुनिश्चित करने का मामला उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्या का आरोपी अब जेल नहीं रेस्ट हाउस में रहेगा