नई दिल्ली। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को इस साल एटीपी स्टेफन एडबर्ग खेल भावना पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार है जब नडाल को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं, जनवरी में हिप की सर्जरी कराने वाले ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे को वापसी करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है।
मरे ने सफलता पूर्वक वापसी करते हुए द क्वींस क्लब में युगल वर्ग और यूरोपियन ओपन में एकल वर्ग में खिताब जीता था। वहीं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर रिकार्ड 17वीं बार फैन फेवरेट अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं। फेडरर के साथ बॉब और माइक ब्रायन बंधु भी यह अवार्ड जीते हैं। ब्रायन बंधु 14वीं बार यह पुरस्कार जीते हैं।