जेजेएस में प्रदर्शित ज्वैलरी की डिजाइन्स ने बड़ी सख्यां में विजिटर्स को किया मोहित

जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित किये जा रहे जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के दूसरे दिन बड़ी संख्या में ट्रेड विजिटर्स और बायर्स आए। शो में प्रदर्शित की जा रही ज्वैलरी की अनूठी डिजाइन्स के साथ-साथ डिजाइनर बूथ्स भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो में शनिवार को 9500 से अधिक विजिटर्स ने शादी से लेकर रोजमर्रा, परम्परागत से लेकर आधुनिक और साधारण से लेकर कलात्मक, हर तरह की ज्वैलरी को देखा और मोल भाव किया।

 

यहां गोल्ड, सिल्वर ज्वैलरी के अतिरिक्त डायमंड, रंगीन रत्न, कुंदन मीना, पोल्की, जड़ाउ और विभिन्न तरह की ज्वैलरी का अनूठा कलेक्शन देखने को मिल रहा है, जो लोगों ने एक छत के नीचे पहले कभी नहीं देखा। करीब 72 प्रतिशत एक्जीबिटर्स ने कड़ी मेहनत एवं निवेश से डिजाइन बूथ बनाए हैं जो यहां आने वालों के लिए अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र है। जेजेएस के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि इस बार की थीम ‘इंस्पायर टू क्रिएट अ फैशन स्टेटमेंट’ बहुत अनूठी और आधुनिक दौर की थीम है। इस थीम ने एग्जीबिटर्स को अनूठे नेकलेस, इयरिंग्स, ब्रेसलेट, ज्वैलरी एक्सेसरीज, शतरंज के सैट आदि प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया है। जेजेएस में प्रत्येक कंज्यूमर की आवश्यकता एवं बजट के अनुरूप शानदार एवं भव्य ज्वैलरी उपलब्ध है।

 

जेजेएस के सचिव राजीव जैन ने कहा कि जेजेएस में देश-विदेश के कई खरीदार पहुंच रहे है। इनका रूचि ऐसी ज्वैलरी में है जो सभी तरह के अवसरों पर पहनी जा सके। इसके अलावा आइकोनिक स्टेटमेंट पीस, कॉस्टयूम ज्वैलरी, रंगीन रत्न, चांदी की कलाकृतियां और भी बहुत कुछ यहां ऐसा है जो आने वालों को पसंद आ रहें हैं। यहां कुछ बहुत से नए आकर्षण भी है जैसे कुंदन मीना और पोल्की के बने पात्र, तेंजेनाइट एवं रूबी से बने शतरंज के सैट, आदि शामिल है।

प्रथम दिन के रैफल ड्रॉ की हुई घोषणा और ज्वैलरी एवं जैम्स स्टोंस के बूथ्स को दिये गये अवार्ड :

जेजेएस के मीडिया कोऑर्डिनेटर, अजय काला ने जानकारी दी कि गत शाम जीजेईपीसी के एग्जीबिशन कन्वीनर, मनसुख कोठारी द्वारा प्रथम दिन का रैफल ड्रॉ निकाला गया। जेजेएस द्वारा स्पॉन्सर किये गये इस रैफल ड्रॉ के विजेता हैदराबाद की सु सीमा जैन रही। इस अवसर पर जेजेएस द्वारा आयोजित बेस्ट बूथ अवार्ड सेरेमनी में 18 वर्ग मीटर तक की श्रेणी के ज्वैलरी सेक्शन में बेस्ट बूथ ‘सावनसुखा डायमंड्स’ को प्रथम एवं ‘अमायरा ज्वैल्स’ को द्वितीय बेस्ट बूथ घोषित किया गया। इसी प्रकार 18 वर्ग मीटर से अधिक की श्रेणी के ज्वैलरी सेक्शन में ‘बिरधीचंद घनश्यामदास’ को प्रथम बेस्ट बूथ और ‘रानीवाला ज्वैलर्स प्रा. लिमिटेड’ को द्वितीय बेस्ट बूथ घोषित किया।