नागौर-मावली की भीड़ वल्लभनगर का विधायक तय नहीं कर सकती : नरूका

प्रतापगढ़। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को जनता सेना राजस्थान के उम्मीदवार रणधीर सिंह भीण्डर ने कानोड़ में आम सभा करके जनमानस को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं भीण्डर के समर्थन में प्रचार कर रहे राजेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि नागौर और मावली की भीड़ लाकर भाजपा व रालोपा शक्ति प्रदर्शन भले ही कर दे, लेकिन मतदान तो वल्लभनगर की जनता ही करेगी।

रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया वल्लभनगर विधानसभा को प्रयोगशाला बनाकर हर बार पैसे लेकर टिकट देने की परंपरा शुरू कर दी है। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है, लेकिन उनको तो कांग्रेस को जिताना है, इसलिए ऐसे सौदे करते रहते हैं। जनता सेना उम्मीदवार रणधीर सिंह भीण्डर ने बुधवार को कानोड़ में दोपहर 3 बजे आमसभा की।

इसके अलावा विधानसभा के विजयपुरा, सिंधियों का बडग़ांव, मुरडिया, नारियाखेड़ी, शंभुपुरा, बंजारी, ढावा, फाचर, वेलवा, खेताखेड़ा, सारंगपुरा भीण्डर, जेतपुरा, लालपुरा, हींता, सुन्दरपुरा, महाराज की खेड़ी आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान जनता सेना के पक्ष में मतदान की अपील की।

रणधीर सिंह भीण्डर ने नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क करते हुए लोगों को बताया कि पिछले तीन वर्ष से क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। गांव-ढाणी की जनता परेशान हो रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार को इनकी समस्याओं को हल करने का समय ही नहीं है। इसलिए क्षेत्र का विकास का काम शुरू करवाना हैं तो इसके लिए जनता सेना को जिताना होगा।

यह भी पढ़ें-किसान केंद्र की भाजपा का विरोध करेंगे तो भाजपा वाले उन्हें कुचल देंगे : खाचरियावास

Advertisement