नागदा ने जीता प्रतियोगिता का खिताब

झालावाड़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय पिड़ावा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में नागदा की टीम विजेता रही। आयोजक खालिद हाशमी ने बताया कि इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता नसरुद्दीन खान ने की। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकील गुड्डू व यूसुफ रईस मौजूद रहे।

इसके बाद प्रतियोगिता के लीग मैच शुरू हुए। सेमीफाइनल में नागदा, राजगढ़, डग व पिड़ावा की टीम पहुंची। फाइनल मैच पिड़ावा व नागदा के बीच खेला गया। इसमें नागदा ने निर्धारित ओवर में 60 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में पिड़ावा की टीम 35 रन ही बना सकी। विजेता नागदा टीम को प्रथम पुरस्कार पूर्व प्रधान रामलाल चौहान की तरफ से 31 हजार रुपए व ट्रॉफी कमेटी द्वारा दी गई।

उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अकील की तरफ से दी गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नागदा के खिलाड़ी अली को 31 सौ रुपए मेन ऑफ द सीरीज दी गई। प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, आगर, नागदा, गादिया, आलोट, पिड़ावा व डग की टीमों ने भाग लिया। समापन पर काजी आशिक मोहम्मद, आशीष पुरी, अभिषेक भावसार, बंटी अमीरुदीन, शादाब खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-नैनवां में वारदात; परिवार शादी में गया, पीछे से चोरों ने कर दिया हाथ साफ, 6 हजार की नकदी सहित जेवरात भी ले गए

Advertisement