
देश में लगातार कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते पॉजिटिव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिन लॉकडाउन करने की घोषणा की।
यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 दिन लॉकडाउन घोषणा
रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए रात 12 बजे से देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन करने की घोषणा की।
चीन में अब नए वायरस ‘हंता’ का कहर, एक की मौत
कोरोना पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के विकसित देश भी कोरोना के आगे मजबूर दिखाई दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि देश प्रयास नहीं कर रहे हैं या फिर उनके पास संसाधनों की कमी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेज़ की कोरोना के खिलाफ जंग
लेकिन, कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है। पीएम ने कहा कि आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के नागरिक को बचाने के लिए आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।
लॉकडाउन के बीच निर्मला सीतारमण ने किए राहतभरे 4 ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि इसकी आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन आपके परिवार को बचाना भारत सरकार की, राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की प्राथमिकता है।