फारूक आफरीदी को राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक पुरस्कार

जयपुर। देश के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार, कवि, पत्रकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी, नई दिल्ली का वर्ष-2020 का ‘राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक पुरस्कार‘ घोषित किया गया है।

आफरीदी को यह सम्मान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में 18 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 11 बजे भीलवाड़ा में एक समारोह में दिया जाएगा।

आफरीदी व्यंग्य पुस्तक-‘मीनमेख‘, ‘बुद्धि का बफर स्टॉक‘, काव्य कृति-‘शब्द कभी बांझ नहीं होते‘ के साथ ‘कस्तूरबा और आधी दुनिया‘, राष्ट्रीय एकता पर कहानी ‘हम सब एक हैं‘एवं ‘सूचना का अधिकार‘ जैसी कृतियों के लेखक हैं और उन्होंने अनेक ग्रंथों का सम्पादन किया है।

इनकी लगभग तीन हजार रचनाएँ देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है । अनेक साहित्यिक सम्मानों से समादृत आफरीदी प्रगतिशील लेखक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और काव्या इंटरनेशनल की राजस्थान इकाई के महासचिव होने के साथ सामाजिक संस्था आह्वान जन कल्याण एवं सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष है ।

यह भी पढ़े-शांति देवी फाउंडेशन के नेतृत्व में आनंदीलाल पोद्दार मूक-बधिर विद्यालय में ज्यामितीय बॉक्स वितरण