नेशनल बास्केटबॉल लीग 30 जुलाई से होगी शुरू

basketball
basketball

वॉशिंगटन कोरोनावायरस के बीच अमेरिका में नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) 30 जुलाई से फ्लोरिडा के वॉल्ट डिज्नी वल्र्ड रिजॉर्ट में शुरू होने जा रही है। फैन्स की एंट्री तो बैन है, लेकिन खिलाडियों को उनकी कमी न महसूस हो, इसलिए वर्चुअल फैन्स उनकी हौसला अफजाई करेंगे। इसके लिए एनबीए ने माइक्रोसॉफ्ट से हाथ मिलाया है। इसके अलावा लाइव मैच दिखाने के लिए पहली बार रोबोटिक कैमरों का इस्तेमाल होगा।

माइक्रोसॉफ्ट टीम के ऐप और बड़े स्क्रीन के जरिए हर मैच के दौरान 300 वर्चुअल फैन्स की मौजूदगी स्टेडियम में दिखाएगा। इसके लिए एरिना के तीन साइड में 17 फुट ऊंचे एलईडी स्क्रीन्स लगाए जाएंगे। वर्चुअल स्टैंड्स उन फैन्स से भरा होगा, जो टीम के ऐप के जरिए लॉग इन करेंगे और सभी एक साथ बैठे नजर आएं।

नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) 30 जुलाई से फ्लोरिडा के वॉल्ट डिज्नी वल्र्ड रिजॉर्ट में शुरू होने जा रही है

इसके लिए ऐप के फीचर टुगेदर मोड का इस्तेमाल करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट टीम के ऐप और बड़े स्क्रीन के जरिए हर मैच के दौरान 300 वर्चुअल फैन्स की मौजूदगी स्टेडियम में दिखाएगा। इसके लिए एरिना के तीन साइड में 17 फुट ऊंचे एलईडी स्क्रीन्स लगाए जाएंगे। वर्चुअल स्टैंड्स उन फैन्स से भरा होगा, जो टीम के ऐप के जरिए लॉग इन करेंगे और सभी एक साथ बैठे नजर आएं। इसके लिए ऐप के फीचर टुगेदर मोड का इस्तेमाल करेंगे।