
नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग केस मामले का आंच अब बीजेपी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस तक पहुंच गई है। आर्यन खान केस में मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े को घेरने के बाद अब उन्होंने सीधे देवेंद्र फडऩवीस और उनकी पत्नी को घेरा है। आपको बता दें कि नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस के ड्रग कारोबारियों से घनिष्ठ रिश्ते हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के और भी ऐसे नेता हैं जिनके ड्रग्स कारोबारियों से संबंध हैं। नवाब मलिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, महाराष्ट्र में जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तब उनकी पत्नी ने चल-चल मुंबई नाम से एक रिवर सॉन्ग बनाया था। उसमें सोनू निगम और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने गाना गाया था। उसमें देवेंद्र फडणवीस और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी अभिनय किया था
चलो आज BJP और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है pic.twitter.com/FVjbOQ8jvf
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
इस गाने के फाइनेंस हेड जयदीप राणा थे। दिल्ली के 2020 के एक मामले में जयदीप राणा जेल में बंद है। उनकी ड्रग तस्करी के केस में गिरफ़्तारी हुई है। देवेंद्र फडणवीस और जयदीप राणा के बहुत घनिष्ठ संबंध थे। गणपति दर्शन के लिए देवेंद्र फडणवीस और जयदीप राणा साथ में हैं जिसकी तस्वीर है।
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के कुछ फोटो ट्वीट किए हैं जिसमें दोनों एक शख्स के साथ दिख रहे हैं। इस शख्स को नवाब मलिक ने जयदीप राणा बताया है। साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के जयदीप राणा से संबंध स्थापित करने के लिए एक दस्तावेज़ भी जारी किया।जयदीप राणा को लेकर नवाब मलिक ने कहा, रिवर सॉन्ग की डिटेल जो जयदीप राणा को इसका फाइनेंस हेड दिखाती है। ये गाना अमृता फडणवीस ने गया था। वीडियो में देवेंद्र फडणवीस और सुधीर मुनगंटीवार एक्टर के तौर पर हैं।
हालांकि इन आरोपों को फडऩवीस ने बेबुनियाद बताया है साथ ही कहा है कि मैं जल्द ही नवाब मलिक के अंडरवल्र्ड के साथ उनके रिश्ते उजागर करूंगा। उन्होंने दिवाली बाद बम फोडऩे की बात कही है।