नवाज शरीफ का पासपोर्ट हुआ एक्सपायर, इमरान सरकार ने रिन्यू करने से किया इंकार

करीब डेढ़ साल से लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट आज एक्सपायर हो गया। इमरान खान सरकार ने नवाज का पासपोर्ट रिन्यू करने से इंकार कर दिया है। हालांकि, ये जरूर कहा है कि अगर वे देश लौटना चाहते हैं तो 72 घंटे के अंदर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाएगी।

ब्रिटेन जाने से पहले नवाज भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जेल में थे। ज्यादा तबीयत बिगडऩे पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद लंदन जाने की मंजूरी मिली थी। अब पाकिस्तान सरकार ब्रिटेन से उन्हें देश भेजने की मांग कर रही है। ब्रिटेन सरकार ने नवाज के प्रत्यर्पण की तीनों मांगें ठुकरा चुकी है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने मंगलवार को कहा- नवाज एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में हैं। उन्हें लंदन जाने की स्पेशल परमिशन दी गई थी। अब उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है। अब नवाज शरीफ अगर मुल्क वापसी चाहते हैं, तो हम नहीं रोकेंगे।

उनका नाम नो-फ्लाय लिस्ट में है, लिहाजा उन्हें न तो नया पासपोर्ट जारी किया जाएगा और न पुराना रिन्यू किया जाएगा। हां, अगर वो वापसी का मन बना रहे हैं तो 72 घंटे में इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-अर्डर्न ने कहा-ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक के बाद एक खड़ी की जा रही परेशानियोंं को झेलते-झेलते न्यूजीलैंड थक चुका है