नक्सलियों ने फिर बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की, दंतेवाड़ा में रेल पटरी उखाड़ी, बड़ा हादसा टला

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। नक्सलियों ने इस बार रायपुर से जगदलपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को टारगेट किया। उन्होंने भांसी और बचेली के बीच रेलवे ट्रैक को छतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे के दौरान ट्रेन में 30 पैंसेजर सवार थे, हालांकि सभी सुरक्षित हैं।

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रिजर्व गार्ड को मौके पर भेजा गया है। सभी को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है।

इससे पहले 3 अप्रैल को बस्तर के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया था। इस हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे। इनमें कोबरा बटालियन के 9, डीआरजी के 8, एसटीएफ के 6 और एक बस्तरिया बटालियन का जवान शामिल है।

इस इलाके में 2 हजार से ज्यादा जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकले थे। उस दौरान ग्राउंड जीरो का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें 20 जवानों के शव घटनास्थल पर ही दिखाई दे रहे थे।

यह भी पढ़ें-सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, कई शहरों में मारे छापे