बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने दी क्लीन चिट, समीर वानखेड़े पर हो सकती है कार्रवाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज डग्स केस में एनसीबी की चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है। इस हाईप्रोफाइल केस पूरे देश और दुनिया में काफी चर्चित हुआ था। दरअसल, एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इसमें आर्यन खान का नाम नहीं है । वहीं केंद्र सरकार ने आर्यन खान मामले के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ घटिया जांच के लिए एक्शन की बात कही गई है।

NCB ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स मिलने में केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, आर्यन समेत 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है। एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान के मुताबिक आर्यन खान ड्रग्स के मामले में समीर वानखेड़े की टीम से गलती हुई। गिरफ्तारी के वक्त समीर वानखेड़े इस मामले की जांच कर रहे थे।

मामले में NCB विजिलेंस टीम की रिपोर्ट भी जल्द आ सकती है, जिसके बाद समीर वानखेड़े की मुसीबत बढ़ सकती है।वानखेड़े ने जिस तरह से केस हैंडल किया, उसमे कई खामियां पाई गईं। विजिलेंस टीम इस मामले में जल्द रिपोर्ट फाइल कर सकती है।