एनसीपी चीफ शरद पवार की सर्जरी सफल रही, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की पुष्टि

80 साल के एनसीपी चीफ शरद पवार की सर्जरी सफल रही। इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की। पवार मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। टोपे ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पवार ठीक हैं। गाल ब्लैडर से स्टोन को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। उनका स्टोन एंडोस्कोपी के जरिये निकाला गया।

पवार की सर्जरी के बाद डॉक्टर अमित मायदेओ ने बताया, कुछ टेस्ट करने के बाद हमने उनकी सर्जरी करने का फैसला किया। हम बाद में उनका गाल ब्लैडर निकालने पर फैसला करेंगे। फिलहाल, वह निगरानी में हैं। माना जा रहा है कि यह सर्जरी देर रात हुई है और यह पूरी प्रक्रिया करीब आधे घंटे चली।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : कल दूसरे चरण का मतदान, नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर वोटिंग होगी