
आईपीएल का 13वां सीजन पिछले हफ्ते ही खत्म हुआ। इसमें मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने आईपीएल 2020 की अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की थी। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी शामिल हुए।
नेहरा ने सभी को चौंकाते हुए अपनी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को नहीं रखा। उन्होंने कोहली की जगह नंबर-3 के लिए सूर्यकुमार यादव और धोनी की जगह विकेटकीपर के लिए ईशान किशन को चुना।
लगातार 2 शतक लगाने वाले धवन भी बाहर
नेहरा ने अपनी टीम में बतौर ओपनर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर रखा है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली। धवन लीग में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

नेहरा की बेस्ट आईपीएल 2020 टीम
लोकेश राहुल, डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन या मोहम्मद शमी।
वीरेंद्र सहवाग की बेस्ट आईपीएल 2020 टीम
लोकेश राहुल, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, राशिद खान।
12वां खिलाड़ी: ईशान किशन।
13वां खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर।
यह भी पढ़ें-डेनिल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचे