
जयपुर । नई जीप कम्पास को आकड़ कार्स जयपुर में लॉन्च किया गया। एमडी अभिनव आकड़ ने कहा कि नई जीप कम्पास में 360 कैमरा और 10.1 इंच हाई रेस्पॉन्सिव टच स्क्रीन के साथ पहले से ज्यादा आधुनिक फीचर औरन्यू इंटीरियर है।
नई जीप पेट्रोल और डीजल में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। शुरूआती कीमत ₹16.99 लाख है। अब तक हमने 65 नई जीप कम्पास की बुकिंग कर ली हैं।