न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हराया

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे।

पांचवें दिन पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए 302 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 123.3 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ कीवी टीम पहली बार ICC टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर-1 पर पहुंच गई है। यह न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट में लगातार 5वीं जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 13 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। शाहीन अफरीदी ने दोनों विकेट लिए। इसके बाद कप्तान विलियम्सन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की।

इस दौरान टेलर ने टेस्ट करियर की 34वीं फिफ्टी लगाई। वे 70 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। इसके बाद विलियम्स ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान विलियम्सन ने टेस्ट करियर की 23वीं सेंचुरी लगाई।

वहीं, निकोल्स ने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई। निकोल्स 56 रन बनाकर नसीम शाह की बॉल पर आउट हुए। वहीं यासिर शाह ने विलियम्स को हरीस सोहैल के हाथों कैच कराया। वे 297 बॉलपर 129 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने 73 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की टीम 431 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, यासिर शाह ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद अब्बास, फहीम अशरफ और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला।