एनएचएआई ने दिया एक जनवरी से कैश लेना बंद करने का आदेश

नई दिल्ली। सरकार ने एक जनवरी से कैश लेना बंद करने का फैसला कर लिया है। अभी तक बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर एक लेन से नकदी लेकर गुजारा जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एक जनवरी से कैश लेना बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक अरुण यादव ने बताया कि एक जनवरी से वह नकदी देकर टोल पार नहीं कर पाएंगे। एक जनवरी से टोल प्लाजा से एक किमी पहले ही बिना फास्टैग वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा।

उन्हें वापस लाकर टोल प्रबंधन द्वारा बनाए गए स्टॉल पर दोगुनी कीमत देकर फास्टैग खरीदना होगा। इसके बाद ही वह टोल क्रॉस कर पाएंगे। ऐसा बिना फास्टैग वाहनों की वजह से टोल पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।