कमजोर पड़ी ‘एनएच की स्पीड’

एनएच
एनएच

37 की जगह देश में रोजाना बन रही हैं मात्र 19 किमी सड़कें

नई दिल्ली। कोरोना का असर सड़कों के निर्माण पर भी पड़ा है। यही कारण है कि देश में एनएच यानी राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में भारी कमी आई है। जो हाइवे साल 2020-21 में एक दिन में 37 किलोमीटर तक बनकर तैयार हो रहे थे उनकी स्पीड घटकर अब मात्र 19 किमी ही रह गई है। बताया यह भी जा रहा है कि मानसून के कारण भी इन दिनों सड़क निर्माण में खलल आया है।

पिछले साल अगस्त तक मेंं बनी थी 3,355 किमी सड़केंं

सड़क व परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अगस्त 2022 के लिए कैबिनेट के लिए जारी अपने मासिक सारांश में कहा है कि मंत्रालय ने अगस्त 2022 तक 2,912 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। जबकि पिछले साल अगस्त तक यह आंकड़ा 3,355 किलोमीटर था।

इस वर्ष घटकर 2,706 किमी रहा आंकड़ा

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल से अगस्त महीने के दौरान यह आंकड़ा 2,706 किलोमीटर है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,261 किलोमीटर था।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस को लगाई आग!